Pahalgam Encounter Today Live || Image- IBC24 News File
Pahalgam Encounter Today Live: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। अपुष्ट दावों के मुताबिक़ मारे गए आतंकी अप्रैल महीने में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी बताये जा रहे है ,तीनो ही ढेर आतंकी उसे टीआरएफ संगठन से जुड़े हुए है जिसने पहलगाम में हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर मूसा के भी मारे जाने की खबर है।
जम्मू कश्मीर में जवानों का ‘ऑपरेशन महादेव’, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सेना ने किया ढेर #JammuAndKashmir #Encounter #BreakingNews #OperationMahadev https://t.co/VaI36671NI
— IBC24 News (@IBC24News) July 28, 2025
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर और त्राल को जोड़ने वाले दाछीगाम के ऊपरी जंगलों में तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इसी खबर के आधार पर सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। वही जवानों ने भी हमले का मुहतोड़ जवाब दिया और पूरे घेराबंदी कर दी। घंटो चले इस मुठभेड़ के बाद सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें तीन आतंकियों के शव बरामद किये गये। संभावना जताई जा रही है कि, मारे गये सभी आतंकी अप्रैल में पर्यटकों पर हुए हमले में भी शामिल थे।
Pahalgam Encounter Today Live: गौरतलब है कि, इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की सुरम्य वादियों में स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने एक भीषण हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। नकली वर्दी में आए आतंकियों ने बैसरन घाटी में भ्रमण कर रहे पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। इतना ही नहीं बल्कि आतंकियों ने लोगों को धर्म पूछकर भी मारा था।
इसी हमले की प्रतिक्रिया में भारत की तरफ से बीते 8-9 मई को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाया गया था। इस सैन्य ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पीओके में मौजूद करीब दो दर्जन ठिकानों को तबाह कर दिया था। हालांकि बाद में पाकिस्तान ने सीजफायर की गुहार लगाई जिसके बाद भारत ने हमले बंद किये।
लिडवास के सामान्य क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव पर भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा, “एक गहन गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।” pic.twitter.com/I1MGsv8eTr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025