Pahalgam Encounter Today: क्या मारे गये पहलगाम हमले के आतंकी?.. जम्मू में सेना ने चलाया ‘ऑपरेशन महादेव’.. 3 आतंकी ढेर

तीनो ही ढेर आतंकी उसे टीआरएफ संगठन से जुड़े हुए है जिसने पहलगाम में हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर मूसा के भी मारे जाने की खबर है।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 01:33 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 01:49 PM IST

Pahalgam Encounter Today Live || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकी ढेर किए।
  • मारे गए आतंकी अप्रैल हमले में थे शामिल!
  • लश्कर कमांडर मूसा के मारे जाने की खबर।

Pahalgam Encounter Today Live: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। अपुष्ट दावों के मुताबिक़ मारे गए आतंकी अप्रैल महीने में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी बताये जा रहे है ,तीनो ही ढेर आतंकी उसे टीआरएफ संगठन से जुड़े हुए है जिसने पहलगाम में हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर मूसा के भी मारे जाने की खबर है।

READ MORE: New Vice President of India: भारत के नए उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा ने तय किए दो नाम…लेकिन संघ सहमत नहीं! जानिए किन दो नेताओं पर बन रही सहमति

इलाके की घेराबंदी

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर और त्राल को जोड़ने वाले दाछीगाम के ऊपरी जंगलों में तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इसी खबर के आधार पर सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। वही जवानों ने भी हमले का मुहतोड़ जवाब दिया और पूरे घेराबंदी कर दी। घंटो चले इस मुठभेड़ के बाद सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें तीन आतंकियों के शव बरामद किये गये। संभावना जताई जा रही है कि, मारे गये सभी आतंकी अप्रैल में पर्यटकों पर हुए हमले में भी शामिल थे।

26 पर्यटकों की हुई थी मौत

Pahalgam Encounter Today Live: गौरतलब है कि, इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की सुरम्य वादियों में स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने एक भीषण हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। नकली वर्दी में आए आतंकियों ने बैसरन घाटी में भ्रमण कर रहे पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। इतना ही नहीं बल्कि आतंकियों ने लोगों को धर्म पूछकर भी मारा था।

READ ALSO: Shajapur News: कीचड़ भरे रास्तों से परेशान स्कूली बच्चे, वीडियो जारी कर विधायक से लगाई गुहार, हाथ जोड़कर मांगी पक्की सड़क

इसी हमले की प्रतिक्रिया में भारत की तरफ से बीते 8-9 मई को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ चलाया गया था। इस सैन्य ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पीओके में मौजूद करीब दो दर्जन ठिकानों को तबाह कर दिया था। हालांकि बाद में पाकिस्तान ने सीजफायर की गुहार लगाई जिसके बाद भारत ने हमले बंद किये।

1. पहलगाम मुठभेड़ में कितने आतंकियों को मारा गया है?

👉 इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है, जिनमें से एक की पहचान लश्कर के कमांडर मूसा के रूप में हो रही है।

2. क्या ये आतंकी पहले भी किसी हमले में शामिल थे?

👉 हाँ, शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार ये आतंकी 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए पर्यटक हमले में शामिल थे, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

3. ऑपरेशन 'सिन्दूर' क्या था और क्यों चलाया गया था?

👉 ऑपरेशन 'सिन्दूर' 8-9 मई को भारतीय सेना द्वारा चलाया गया एक सैन्य अभियान था, जिसमें पीओके में आतंकियों के करीब दो दर्जन ठिकानों को तबाह किया गया था। यह हमला अप्रैल में हुए पर्यटक नरसंहार की जवाबी कार्रवाई थी।