कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड के नेताओं के साथ राज्य के मुद्दों और रणनीति को लेकर चर्चा की

Ads

कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड के नेताओं के साथ राज्य के मुद्दों और रणनीति को लेकर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 07:51 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार को अपनी उत्तराखंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्य से जुड़े मुद्दों और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति को लेकर चर्चा की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कई अन्य नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद सैलजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा की राजनीति का एक पुराना तरीका रहा है कि जैसे ही चुनाव नज़दीक आते हैं, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जाती है। आज उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह उसी रणनीति का हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब इन झांसे में नहीं आने वाली है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राज्य के असली मुद्दे भ्रष्टाचार, किसान की स्थिति, महिला सुरक्षा और जवाबदेही हैं। किसान आत्महत्या का मामला हो या अंकिता भंडारी प्रकरण हो, सवाल केवल एक घटना का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की विफलता का है। जनता इन सवालों के जवाब चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड की जनता अब धर्म के नाम पर वोट की राजनीति नहीं, बल्कि अपने जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे रही है। कांग्रेस पार्टी जनता के हर मुद्दे को मजबूती से उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी।’’

उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप