Publish Date - June 21, 2025 / 07:30 PM IST,
Updated On - June 21, 2025 / 08:12 PM IST
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3/ Image Credit: Instagram
HIGHLIGHTS
‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे
कमाए 11.7 करोड़ रुपये
आमिर खान निभा रहे हैं दिव्यांग बच्चों के बास्केटबॉल कोच की भूमिका
नयी दिल्ली: आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके निर्माताओं में आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका शामिल हैं।
फिल्म की पटकथा डी निधि शर्मा ने लिखी है। ‘सितारे जमीन पर’ को वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ‘सीक्वल’ बताया जा रहा है। यह फिल्म समावेशिता और सशक्तीकरण जैसे विषयों को केंद्र में रखती है। फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस दिव्यांग बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं।
आमिर खान के साथ फिल्म में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इससे पहले, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ वर्ष 2022 में प्रदर्शित हुई थी।
‘सितारे जमीन पर’ एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है जो दिव्यांग बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। फिल्म में समावेशिता और सशक्तीकरण जैसे सामाजिक मुद्दों को दिखाया गया है।
क्या 'सितारे जमीन पर' फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल है?
हाँ, यह फिल्म एक थीमैटिक सीक्वल कही जा रही है। हालांकि कहानी पूरी तरह अलग है, लेकिन बच्चों के जीवन को समझने और उन्हें मार्गदर्शन देने की भावना एक जैसी है।
'सितारे जमीन पर' के निर्देशक कौन हैं?
इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले भी संवेदनशील विषयों पर काम कर चुके हैं।