(Aadhaar Card Update, Image Credit: UIDAI)
नई दिल्ली: Aadhaar Card Update: UIDAI जल्द ही आधार कार्ड में फोटो वाला QR कोड जोड़ने जा रहा है। इससे आपकी पहचान की जांच और भी तेज, आसान और सुरक्षित हो जाएगी। नए QR कोड से असली-नकली की पहचान सेकंडों में होगी और सिम, लोन, खाता खोलने जैसी प्रक्रियाएं सरल होंगी।
नए QR कोड को स्कैन करते ही यह तुरंत बता देगा कि कार्ड असली है या फर्जी। इससे फर्जी दस्तावेज दिखाकर किसी को धोखा देना लगभग असंभव हो जाएगा। UIDAI का लक्ष्य ऑफलाइन वेरिफिकेशन को कुछ ही सेकंड का काम बनाना है, बस स्कैन करें और असली पहचान तुरंत स्क्रीन पर।
नए आधार कार्ड में शामिल होने वाला QR कोड आपकी फोटो, नाम और अन्य आवश्यक जानकारियों से जुड़ा होगा। स्कैन होते ही उपयोगकर्ता की असली पहचान स्क्रीन पर दिखाई देगी। इससे कार्ड की वैधता जांचना बेहद आसान हो जाएगा और फर्जी आधार का खेल खत्म हो जाएगा।
आधार की फोटो-कॉपी या एडिटेड इमेज के जरिए कई धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे हैं। नया फोटो-QR कोड इस जोखिम को पूरी तरह खत्म कर देगा। स्कैन होते ही वास्तविक फोटो और सही विवरण दिखने से किसी भी तरह की छेड़छाड़ तुरंत पकड़ी जाएगी।
बैंक, ऑफिस या दुकानों पर अब पहचान सत्यापन में समय नहीं लगेगा। मैन्युअल जांच की बजाय QR कोड स्कैन करने पर तुरंत सही जानकारी सामने आ जाएगी। इससे कामकाज तेज होगा और पहचान जांच की झंझट पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
पेंशन, गैस सब्सिडी, छात्रवृत्ति, किसान योजनाओं जैसी सरकारी योजनाओं में पहचान का मिलान एक बड़ी चुनौती होती थी। नया QR-आधार इस समस्या को दूर करेगा। अधिकारी सिर्फ एक स्कैन में सही लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित कर पाएंगे, प्रक्रिया तेज और पारदर्शी दोनों होगी।
नया QR कोड वेरिफिकेशन को बेहद सरल बना देगा। बैंक अकाउंट खोलने, नया सिम कार्ड लेने या किसी भी सेवा के लिए पहचान जांच अब कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाएगी। इससे समय की बचत होगी और नकली दस्तावेजों के जोखिम पर भी रोक लगेगी।
जो लोग नया आधार बनवाएंगे, उन्हें यह अपडेटेड QR कोड वाला कार्ड सीधे जारी किया जाएगा। पुराने कार्ड वाले लोग चाहे तो रि-प्रिंट का विकल्प चुन सकते हैं। UIDAI इसे आसान और कम लागत वाली प्रक्रिया बनाने की तैयारी कर रहा है।