नजफगढ़ नाले के पास स्थित धार्मिक संरचना को ध्वस्त कर अवैध कब्जे वाली सरकारी भूमि कब्जे में ली गयी

नजफगढ़ नाले के पास स्थित धार्मिक संरचना को ध्वस्त कर अवैध कब्जे वाली सरकारी भूमि कब्जे में ली गयी

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 09:51 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) प्राधिकारियों ने नजफगढ़ नाले के पास एक धार्मिक संरचना को ध्वस्त कर दिया है और सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, रनहोला गांव में नजफगढ़ नाले के पास सरकारी जमीन पर ‘अवैध रूप से’ निर्मित एक अनधिकृत मजार को ध्वस्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘यह संरचना 20 वर्षों से अधिक समय से अस्तित्व में थी, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 192 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हुआ।’

उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे वाले पूरे क्षेत्र को साफ कर दिया गया है तथा उस पर पुनः कब्जा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने कई ऐसे धार्मिक संरचनाओं की पहचान की है।

भाषा

शुभम माधव

माधव