New ration cards Distribution: बड़ी खुशखबरी.. 25 जुलाई से शुरू होगा नए राशन कार्ड का वितरण, प्रदेशभर में बांटे जायेंगे 7 लाख के करीब नए कार्ड…

रेड्डी ने सुझाव दिया है किरयथु वेदिका योजना (Rythu Vedika) के तहत हो रही कर्ज माफी के दौरान राज्य के मंत्री और विधायक के साथ तमाम जन प्रतिनिध अलग-अलग इलाकों में किसानों को एकत्रित करें और उनके साथ इस खुशी में भागीदार बनें।

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 11:33 AM IST

New ration cards Distribution || Image- Informal Newz file

HIGHLIGHTS
  • 7 लाख परिवारों को मिलेंगे नए राशन कार्ड
  • 25 जुलाई से 10 अगस्त तक वितरण कार्यक्रम
  • 70 लाख किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार

New ration cards Distribution: हैदराबाद: तेलंगाना राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में रेवंत रेड्डी की सरकार ने कई बड़ी फैसले लिए है। इसी के तहत अब राज्य के करीब सात लाख परिवारों के बीच नए राशन कार्डो का वितरण कराया जाएगा। यह वितरण 25 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री रेड्डी ने की है। उन्होंने बताया है कि, इन सात लाख राशनकार्ड का लाभ प्रत्यक्ष तौर पर राज्य के 31 लाख लोगों को हासिल होगा।

READ MORE: Jagdeep dhankhar resignation reason: उप राष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे की क्या ये है वजह?.. कांग्रेस की सामने आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

कलेक्टर्स कांफ्रेंस में बोलते हुए सीएम रेड्डी ने कहा कि, उनकी सरकार खाद्य वितरण प्रणाली को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने तुंगतुर्थी निर्वाचन क्षेत्र से नए रताशनकार्ड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत भी की।

माफ़ होगा किसानों का कर्ज

New ration cards Distribution: तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार अपने चुनावी वादे के तहत 70 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत दो दिन बाद यानी गुरुवार शाम 4 बजे होगी। जिसके तहत किसानों के खाते में एक लाख रुपये तक की राशि जमा की जाएगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले ही घोषणा की थी कि किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को 15 अगस्त तक माफ कर दिया जाएगा। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने इस कर्ज माफी का वादा किया था. जिसे अब वो पूरा कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने के लिए राज्य सरकार 7000 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में डालेगी। राज्य सरकार का कहना है कि जुलाई के आखिर तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल लोन को माफ कर दिया जायेगा। इसके अलावा 2 लाख रुपये तक का कर्ज जिन किसानों पर है, उसे 15 अगस्त तक माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कर्ज माफी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और सरकार का चुनावी वादा पूरा हो जाएगा।

READ ALSO: Rajya Sabha Today News: संसद में गूंजेगा बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुद्दा!.. AAP सांसद संजय सिंह समेत कई सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव

रेड्डी ने सुझाव दिया है किरयथु वेदिका योजना (Rythu Vedika) के तहत हो रही कर्ज माफी के दौरान राज्य के मंत्री और विधायक के साथ तमाम जन प्रतिनिध अलग-अलग इलाकों में किसानों को एकत्रित करें और उनके साथ इस खुशी में भागीदार बनें।