Kerala News: युवक ने सास को किया आग के हवाले, खुद भी आया चपेट में, दोनों की हुई मौत

Kerala News: केरल के कोट्टायम जिले में पाला के निकट एक गांव में पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने अपनी सास को आग के हवाले कर दिया।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 03:50 PM IST

Kerala News/ Image Credit: IBC24

कोट्टायम: Kerala News: केरल के कोट्टायम जिले में पाला के निकट एक गांव में पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने अपनी सास को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं युवक भी उस आग के चपेट में आ गया और घटना में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान निर्मला (58) और उनके दामाद मनोज (42) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: MP News : स्कूटी पर सियासत जारी.. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बताया ‘कुंभकरण’, बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब 

घर में मची चीख पुकार

Kerala News: पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे हुई, जब मनोज अपने ससुराल गया था। मनोज ने कथित तौर पर निर्मला पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी, लेकिन पुलिस अब भी इस बात की जांच कर रही है कि वह खुद आग की लपटों में कैसे घिर गया। दोनों की चीखें सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन सेवा को भी सूचित किया।

यह भी पढ़ें: Satna News : EOW की बड़ी कार्रवाई.. तहसील के कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ, इस काम के लिए मांगे थे पैसे 

इलाज के दौरान हुई मौत

Kerala News: दमकलकर्मियों और निवासियों ने मिलकर पीड़ितों को बचाने का प्रयास किया और उन्हें पहले पाला जनरल अस्पताल ले जाया गया और फिर कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि दोनों को बचाने के प्रयासों के बावजूद बुधवार की सुबह दोनों की मौत हो गई। उसने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना घटी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।