इसमें कोई राजनीति नहीं है: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व पर थरूर ने कहा

इसमें कोई राजनीति नहीं है: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व पर थरूर ने कहा

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 08:17 PM IST

(तस्वीर के साथ)

तिरुवनंतपुरम, 17 मई (भाषा) आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख रखने के लिए विदेश में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के केंद्र के निमंत्रण को स्वीकार करने के अपने फैसले पर कायम कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा, “मुझे इसमें कोई राजनीति नहीं दिखती”।

साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के लिए कांग्रेस द्वारा किसी नाम के सुझाव के बारे में जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि यह पार्टी और केंद्र सरकार के बीच का मामला है।

थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने विदेश मामलों को संभालने के उनके पिछले अनुभव को देखते हुए हाल ही में उन्हें प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया और “मैंने तुरंत सहमति दे दी”।

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने कहा, “मुझे इसमें कोई राजनीति नहीं दिखती। मेरे अनुसार, जब हमारा एक राष्ट्र होता है तो राजनीति महत्वपूर्ण हो जाती है। हम सभी भारतीय हैं। जब राष्ट्र संकट में होता है और केंद्र सरकार किसी नागरिक की मदद मांगती है, तो आप इसके अलावा और क्या जवाब देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि सभी ने पाकिस्तान के साथ 88 घंटे तक चली लड़ाई देखी है और इसलिए, “दुनिया हमारे बारे में क्या कह रही है, इसमें हम सभी की भूमिका होनी चाहिए।”

थरूर ने कहा, “इसी भावना के साथ मैंने इस पर सहमति जताई।”

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उनके निर्णय से नाखुश है और उसने प्रतिनिधिमंडल के लिए जिन लोगों के नाम सुझाए थे, उनके नाम क्यों जारी किए, थरूर ने कहा कि मीडिया को ये सवाल पार्टी से पूछना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी को उनके प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति है, तो उन्होंने कहा, “आपको उनसे (कांग्रेस से) पूछना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें रीजीजू का फोन आया और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने पार्टी को इसकी जानकारी दे दी थी।

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी प्रतिनिधिमंडल के लिए सुझाए गए नामों को जारी करके उनका अपमान करने की कोशिश कर रही है, थरूर ने कहा कि उनका इतनी आसानी से अपमान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “मैं अपनी कीमत जानता हूं।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनसे राष्ट्र के लिए सेवा चाहती है और वह इसके लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय सेवा हर नागरिक का कर्तव्य है।”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब देश पर हमला होता है तो “मेरे अनुसार हम सबका एक स्वर में बोलना और एकजुट होकर खड़ा होना देश के लिए अच्छा है।”

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन