पलामू, 12 सितंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में भीड़ ने जादू-टोना के संदेह में दो महिलाओं और 73 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार में हुई। पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया, जब घटना से संबंधित एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
हुसैनाबाद पुलिस थाने के प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘घटना रविवार को हुई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एक टीम तुरंत गांव भेजी गई। भगवान माली नामक 73 वर्षीय व्यक्ति और 50 साल से अधिक उम्र की दो महिलाओं को भीड़ से बचा लिया गया।’
थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इस घटना के बारे में पता चला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगवान माली को उसके रिश्तेदारों ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं को डेहरी के एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दिन दंगवार गांव के एक निवासी का अंतिम संस्कार रविवार शाम सोन नदी घाट के किनारे स्थित मुक्तिधाम में हो रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘जब अधिकांश रिश्तेदार दाह संस्कार के बाद लौटे, तो कुछ लोगों ने भगवान माली और दो महिलाओं को चिता के पास खड़ा पाया और आरोप लगाया कि वे कोई तंत्र-मंत्र कर रहे थे। जब यह जानकारी गांव में पहुंची, तो मृतक के रिश्तेदार मुक्तिधाम पहुंच गए और जादू-टोना करने के आरोप में बुजुर्ग व्यक्ति और दो महिलाओं की पिटाई कर दी।’
भाषा
तान्या तान्या दिलीप
दिलीप