Train Tickets Booking : ट्रेन में भारी वेटिंग के दौरान, यात्रिओं के लिए रेलवे का ऐलान.. इस अचूक उपाय से पाएं बम्पर वेटिंग में भी कन्फर्म टिकट

During heavy waiting lists in trains, Railways' announcement for passengers.. Get confirmed tickets even in bumper waiting with this foolproof method

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 07:36 PM IST

Train Ticket booking

Train Tickets Booking : भारत में रोजाना ट्रेन के जरिए करोड़ों लोग सफर करते हैं। ट्रेन से सफर कर रहे यात्रिओं की सबसे बड़ी मुश्किल है वेटिंग टिकट. कई बार टिकट बुक करने के बाद भी कंफर्मेशन नहीं मिल पाता और प्लानिंग गड़बड़ा जाती है। ऐसे हालात में लोग समझ नहीं पाते कि आखिरी समय में अब क्या किया जाए..।

Train Tickets Booking

त्योहारों के माहौल में या छुट्टियों के सीजन में यह समस्या लगभग आती ही है जब ट्रेन में कन्फर्म टिकट्स नहीं मिल पाती.. लोग सफर की तैयारी पूरी कर लेते हैं लेकिन वेटिंग टिकट हाथ में होने से हमेशा टेंशन बनी रहती है। नतीजा यह होता है कि कई बार यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है।
अब सवाल तो उठता है कि क्या सच में वेटिंग टिकट वालों के पास कोई ऐसा अचूक उपाय है यां रेलवे की कुछ ऐसी ख़ास सुविधाएं भी हैं जिनसे यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है। इसमें दो ऑप्सन सबसे ज्यादा काम आते हैं। तत्काल बुकिंद और विकल्प स्कीम..

Train Tickets Booking

तत्काल टिकट उन यात्रियों के लिए मददगार है जिन्हें तुरंत यात्रा करनी हो। यह सुविधा यात्रा की तारीख से एक दिन पहले खुलती है और सीमित सीटों पर बुकिंग होती है। कई बार नार्मल टिकट कंफर्म न होने पर यात्री तत्काल टिकट लेकर सफर कर लेते हैं।

Train Tickets Booking

विकल्प स्कीम रेलवे (Vikalp Scheme) एक ऐसी सुविधा है जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को उसी मार्ग की दूसरी ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। यह IRCTC की एक पहल है जहाँ यात्री अपनी मूल ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर, टिकट बुक करते समय ‘विकल्प’ का चयन कर सकते हैं। इस योजना के तहत, यदि आपके मूल ट्रेन के चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट वेटिंग में है, तो आपको उसी मार्ग पर उपलब्ध किसी अन्य ट्रेन में कन्फर्म सीट आवंटित की जा सकती है।

Train Tickets Booking

तत्काल टिकट सीधे बुकिंग से मिल जाता है जबकि विकल्प स्कीम में यात्री को बुकिंग के वक्त ही इसमें शामिल होना पड़ता है। इसके बाद अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ। तो फिर सिस्टम खुद ही दूसरी ट्रेन में सीट अलॉट कर देता है. इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है
इन दोनों ऑप्शन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलती है। त्योहारों तथा भीड़भाड़ वाले सीजन जैसे दिवाली और छठ के सफर में तत्काल और विकल्प स्कीम यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। हालाकिं १००% गॅरंटी तो नहीं कह सकते लेकिन हैं चान्सेस बढ़ जाते हैं।

———–

Read more : यहाँ पढ़ें

Ayushman Card : दिल्ली में 1 सितम्बर से हो चुकी है जबरदस्त स्किम की शुरुवात। अब राशन दुकानों पर भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड.. जान लें डिटेल्स

Railway Complaint for Dirty Bedsheet : यदि ट्रेन के एसी कोच में थमाए जा रहे हैं गंदे, गीले यां यूज्ड कंबल और बेडशीट, यहाँ करें शिकायत..

Safety Tips while Gas Leak : सिलिंडर से गैस लीक होने पर छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है,, इस स्थिति में तुरंत करें ये काम..