Two DSP Killed in Road Accident || Image- Deccon Herald File
Two DSP Killed in Road Accident: विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश पुलिस के ख़ुफ़िया डिपार्टमेंट में तैनात दो उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। वाहन में सवार एक एडिशनल एसपी और वाहन का चालक बुरी तरह घायल है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पाताल दाखिल कराया गया है। मृत दोनों डीएसपी की पहचान चक्रधर राव और शांता राव के तौर पर हुई है। घायलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद और उनके चालक नरसिंह राव शामिल है।
पुलिस के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना कैथापुरम गांव के पास सुबह लगभग 4.45 बजे घटित हुई। बताया जा रहा है कि, सामने चल रहे एक तेज रफ्तार लॉरी ने अपना रास्ता बदल लिया और इससे उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो अफसरों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय चौटुप्पल थाने के इंस्पेक्टर जी. मनमाधा कुमार ने बताया है कि, तीनों ही अधिकारी एक मामले के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे।
Two DSP Killed in Road Accident: इस दुखद सड़क हादसे पर आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता, राज्य परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी और सड़क एवं भवन मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी ने दो डीएसपी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मंत्रियों ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बहरहाल घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Two DSPs of Andhra Pradesh police were killed and two others, including a senior police official, suffered injuries when the car in which they were travelling met with an accident.#AndhraPradeshPolice #Hyderabad pic.twitter.com/pw2Ih4UuOv
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 26, 2025