DSP Killed Road Accident: सड़क हादसे में दो DSP की दर्दनाक मौत.. एडिशनल SP और ड्राइवर बुरी तरह घायल, देखें तस्वीरों में

इस दुखद सड़क हादसे पर आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता, राज्य परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी और सड़क एवं भवन मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी ने दो डीएसपी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 02:23 PM IST

Two DSP Killed in Road Accident || Image- Deccon Herald File

HIGHLIGHTS
  • आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में दो DSP की मौत।
  • हादसे में ASP और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल।
  • लॉरी से टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकराई।

Two DSP Killed in Road Accident: विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश पुलिस के ख़ुफ़िया डिपार्टमेंट में तैनात दो उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। वाहन में सवार एक एडिशनल एसपी और वाहन का चालक बुरी तरह घायल है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पाताल दाखिल कराया गया है। मृत दोनों डीएसपी की पहचान चक्रधर राव और शांता राव के तौर पर हुई है। घायलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद और उनके चालक नरसिंह राव शामिल है।

READ MORE: Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ आज, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि 

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना कैथापुरम गांव के पास सुबह लगभग 4.45 बजे घटित हुई। बताया जा रहा है कि, सामने चल रहे एक तेज रफ्तार लॉरी ने अपना रास्ता बदल लिया और इससे उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो अफसरों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय चौटुप्पल थाने के इंस्पेक्टर जी. मनमाधा कुमार ने बताया है कि, तीनों ही अधिकारी एक मामले के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे।

READ ALSO: Chhattisgarh School Close News: छत्तीसगढ़ में 24 घण्टे से मूसलाधार बारिश.. यहां स्कूलों में दी गई छुट्टी, आम लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित

मंत्री ने जताया दुःख

Two DSP Killed in Road Accident: इस दुखद सड़क हादसे पर आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता, राज्य परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी और सड़क एवं भवन मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी ने दो डीएसपी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मंत्रियों ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बहरहाल घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।