संभल (उप्र) 11 अक्टूबर (भाषा) संभल जिले के एक गांव में बुधवार को तालाब के किनारे मिट्टी लेने गई दो किशोरियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संभल के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि संभल तहसील के गरवारा गांव में आज तालाब के किनारे से मिट्टी लेने गयीं आफिया (14) और रोशनी (11) के पैर लापरवाही से फिसल गये, जिससे दोनों तालाब में गहरे पानी में डूब गयीं।
त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से निकालकर असमोली के अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम ने कहा कि दोनों के परिजनों को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार