केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अस्पताल में शाइन टॉम चाको से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अस्पताल में शाइन टॉम चाको से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 02:20 PM IST

त्रिशूर (केरल), सात जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास हुए कार हादसे में घायल हुए मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको और उनकी मां से शनिवार को मुलाकात की।

इस हादसे मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको के पिता का निधन हो गया था।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन राज्य मंत्री गोपी ने पत्रकारों को बताया कि चाको के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है और उनके हाथ का ऑपरेशन करने की आवश्यकता है, जबकि उनकी मां की कमर में मामूली जख्म है।

उन्होंने कहा कि अभिनेता ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद सर्जरी कराने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार रविवार दोपहर को होने की संभावना है, क्योंकि चाको की बहनें शनिवार देर रात केरल पहुंचेंगी।

गोपी ने यह भी कहा कि चाको की मां को अभी तक उनके पति की मौत के बारे में नहीं बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार बेंगलुरु जा रहा था।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी