हिमाचल के मनाली में एक व्यक्ति के पास गैर लाइसेंसी पिस्तौल बरामद

हिमाचल के मनाली में एक व्यक्ति के पास गैर लाइसेंसी पिस्तौल बरामद

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

शिमला,30 सितंबर (भाषा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि हिमाचल प्रदेश की प्रस्तावित यात्रा से तीन दिन पहले कुल्लू जिले के मनाली में एक व्यक्ति के पास से बुधवार को गैर लाइंसेंसी बंदूक बरामद की गई।

प्रधानमंत्री का तीन अक्टूबर को कुल्लू जिले के मनाली और लाहौल स्पीति जिले में स्थित लाहौल घाटी जाने का कार्यक्रम हैं जहां वे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग रोहतांग का उद्घाटन करेंगे।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़ा कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के जींद जिले के मूल निवासी बलजीत सिंह (37) के पास से बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान एक वाहन पर पायलट लिखा दिखाई दिया जिसके बाद चालक और तीन यात्रियों की तलाशी के दौरान पिस्तौल बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि मनाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शोभना पवनेश

पवनेश