उप्र : करंट लगने से युवक की मौत

उप्र : करंट लगने से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नोएडा, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में स्थित अपनी रिश्तेदारी में आये एक युवक की बिजली की हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाले की पहचान सोनू (21) के रूप में की गयी है और वह दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला था जो अपने रिश्तेदार के घर आया था।

उन्होंने बताया कि वह छत पर कपड़ा सुखाने गया था और इसी दौरान वह हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया । उन्होंने बताया कि करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन