उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 05:20 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 05:20 PM IST

देहरादून, 13 जून (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सुबह के समय राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ हुई एक बैठक से पहले श्रद्धांजलि दी गयी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “प्रात:काल बैठक से पूर्व इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।”

उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र