उत्तराखंड: आईआईटी रूड़की ने तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ एमओयू रद्द किया

उत्तराखंड: आईआईटी रूड़की ने तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ एमओयू रद्द किया

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 07:57 PM IST

देहरादून, 16 मई (भाषा) उत्तराखंड के रुड़की में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया है। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

आईआईटी रूड़की की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया गया कि एमओयू में छात्र और संकाय के आदान-प्रदान सहित संभावित शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एक रूपरेखा थी।

संस्थान के निदेशक कमल किशोर पंत ने बताया, “आईआईटी रूड़की राष्ट्रीय नीति और रणनीतिक हितों के समर्थन में दृढ़ता से खड़ा है। एक अग्रणी संस्थान के रूप में हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारी वैश्विक साझेदारी हमारे मूल्य, प्राथमिकताएं और सुरक्षा संबंधी विचारों को दर्शाए। हमारा ध्यान सार्थक और जिम्मेदार शैक्षणिक सहयोग बनाने पर रहता है जो भारत के विकास और वैश्विक स्थिति में योगदान दे।”

बयान के मुताबिक, संस्थान का वैश्विक साझेदारों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करना जारी है, जो इसके शैक्षणिक उद्देश्यों और भारत के अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

संस्थान का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया है और भारत द्वारा ‘आपरेशन सिंदूर’ के जरिये पड़ोसी देश और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की निंदा की है।

भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर तुर्किए के ड्रोनों का इस्तेमाल भी किया था।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र