Uttarkashi Tunnel Rescue Update: इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने मजदूरों को बचाने पुजारी के साथ की पूजा, अंग्रेज का वीडियो वायरल

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: इस वीडियो में अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स, उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रार्थना करने में एक पुजारी के साथ शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 04:56 PM IST

Uttarkashi Tunnel Rescue Update

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सुरंग में बीते 16 दिनों से फंसे मजदूरों के आज बाहर आने की उम्मीद है, सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए तमाम बचाव दल कार्य में लगे हुए हैं इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी को हैरान कर रहा है। जैसा कि सभी को मालुम है कि उत्तराखण्ड को देवभूमि के रूप में ही जाना जाता है ऐसे में इस मान्यता को और पुख्ता करते हुए कई वाकए ऐसे हो रहे हैं, इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ”जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वास से मिलते हैं तब ऐसे नजारे देखे जाते हैं, इस वीडियो में अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स, उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रार्थना करने में एक पुजारी के साथ शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

International tunnel expert Arnold Dix priest video viral

बता दें कि बचाव अभियान को देखते हुए सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहां स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।

इधर एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा है कि ” अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है…रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है। 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है…अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं, उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं।”

read more: School Timing Change: राजधानी में बदला गया स्कूल का टाइम, अब इतने बजे शुरू होंगी कक्षाएं, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

read more:  Tiger’s death in MP: क्यों मर रहें है ‘टाइगर स्टेट’ के बाघ? ये बड़ी वजह आई सामने, यहां देखें कब-कब हुई बाघों मौत