MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: प्रदेश के दिग्गज विधायक का हुआ निधन, राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख 

MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 08:53 AM IST

MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away/ Image Credit: Lalrintluanga Sailo X Handle

HIGHLIGHTS
  • विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का निधन हो गया।
  • नई दिल्ली के एक अस्पताल में लालरिंतलुआंगा सेलो ने अंतिम सांस ली।
  • मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी से विधायक थे लालरिंतलुआंगा सेलो।

आइजोल: MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का सोमवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, डम्पा से विधायक लालरिंतलुआंगा की ‘स्क्रब टाइफस’ सहित जटिल बीमारियों के कारण मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल का रेट फिर 100 पार, डीजल की कीमतों में भी हुआ बदलाव, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख

MLA Lalrintluanga Sailo Passes Away: अधिकारियों ने बताया कि तेज बुखार के बाद लालरिंतलुआंगा को 29 जून को दिल्ली लाया गया था और मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि हालांकि शुरुआत में लालरिंतलुआंगा की हालत में सुधार के संकेत दिखे, लेकिन रविवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लालरिंतलुआंगा के शव को मंगलवार को मिजोरम लाया जाएगा। राज्यपाल विजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने लालरिंतलुआंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।