Visa issued for Indian Sikhs in Pakistan
Visa issued for Indian Sikhs in Pakistan: नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग ने मंगलवार को बताया कि उसने बैसाखी के मौके पर भारत के सिख श्रद्धालुओं के लिए 2,843 वीजा जारी किये हैं ताकि बैसाखी के उत्सव में उनकी भागीदारी को सुविधाजनक बनाया जा सके। द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत हर वर्ष भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान जाते हैं। वहीं पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी इस प्रोटोकॉल के तहत हर वर्ष भारत आते हैं।
उच्चायोग ने बताया, ”नयी दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने बैसाखी के अवसर पर 13 से 22 अप्रैल तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों के लिए 2,843 वीजा जारी किए हैं।” एक बयान के मुताबिक, ”तीर्थयात्री अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की भी यात्रा कर सकेंगे।”
Visa issued for Indian Sikhs in Pakistan: पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी राजदूत साद अहमद वाराइच ने इस त्यौहार को मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी और पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्रियों को मनोकामना पूरी करने वाली इस यात्रा की शुभकामनाएं दीं।