मोदी के इस योजना की अनदेखी करना एयरलाइंस कंपनी को पड़ा भारी, DGCA ने ठोंका 70 लाख रुपये का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - February 6, 2023 / 04:37 PM IST,
    Updated On - February 6, 2023 / 04:37 PM IST

Vistara Airlines fined: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने देश की घरेलू एयरलाइंस कंपनी विस्तारा पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया हैं। यह हाल फिलहाल में किसी एविएशन कंपनी पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना हैं। इसे पहले एक मामले में एयर इण्डिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया था, लेकिन वह मामला दूसरा हैं। जबकि विस्तारा का मामला एकदम अलग।

IND vs AUS test series 2023: ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ गेंदबाज हुआ पहले टेस्ट से बाहर, भारतीय बल्लेबाजों ने ली राहत की सांस

Vistara Airlines fined: दरअसल देश के भीतर घरेलू हवाई सेवा को बढ़ावा देने और आम आदमी भी हवाई सेवा का लाभ ले सके इस मकसद से भारत सरकार ने उड़ान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत घरेलू और भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को रुट पर हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे जो पिछड़े थे। भारत में हवाई सेवा में सबसे पीछे रहने वाले क्षेत्र में पूर्वोत्तर है। यहाँ के कई राज्यों में आज भी नियमित हवाई सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी हैं, लिहाजा एयरलाइंस कंपनियों को पूर्वोत्तर के राज्यों में हवाई सेवाएं शुरू करने कहा गया था, लेकिन विस्तारा एयरलाइंस ने सरकार के इस दिशानिर्देश को गंभीरता से नहीं लिया।

बर्थडे गर्ल आज सेलिब्रेट कर रही हैं अपना 31वां जन्मदिन, कातिलाना अदाओं को देख बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें

Vistara Airlines fined: इस बारे में बताया गया की कंपनी पर अप्रैल 2022 में नियमों का पालन नहीं करने पर पिछले साल अक्टूबर में जुर्माना लगाया गया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन पहले जुर्माना भर चुकी है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘विस्तारा पिछले कई वर्षों से आरडीजी (रूट डिस्पर्सल गाइडलाइंस) के पूर्ण अनुपालन कर रही है। वास्तव में, हम लगातार विभिन्न श्रेणियों में अपेक्षित एएसकेएम से अधिक तैनात कर रहे हैं, जैसा कि आरडीजी नियम के निर्धारित किया गया है।’

तुर्की और सीरिया में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

Vistara Airlines fined: हालांकि, प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि बागडोगरा हवाई अड्डे के बंद होने के कारण कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे अप्रैल 2022 में आवश्यक उड़ानों की संख्या में केवल 0.01 प्रतिशत की कमी आई (सिर्फ एक उड़ान से कम) थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके अलावा, नई नागरिक उड्डयन नीति 2016 के अनुसार, जो नॉर्दर्न विंटर 2017-18 से लागू हुई थी, ASKM का व्यापार भी बंद कर दिया गया है, जिसने ऐसे मामलों में अंतिम समय में समायोजन करने के लिए एयरलाइनों के लिए उपलब्ध विकल्पों को सीमित कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें