West Bengal Lok sabha Election Dates 2024 : पश्चिम बंगाल में इस दिन होगा मतदान, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

Lok sabha Election Dates 2024 : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - March 16, 2024 / 04:07 PM IST

Tamil Nadu Lok Sabha Election Date

नई दिल्ली : Lok sabha Election Dates 2024 : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया।

यह भी पढ़ें : Lok sabha Election 2024 Dates: उत्तर प्रदेश इस दिन होगा मतदान, लागू हुई आदर्श आचार संहिता 

पहले चरण की वोटिंग: 19 अप्रैल ( 102 सीट)

दूसरा चरण की वोटिंग: 26 अप्रैल ( 89 सीट)

तीसरा चरण की वोटिंग: 7  मई ( 94 सीट)

चौथा चरण की वोटिंग : 13  मई ( 96 सीट)

पांचवां चरण की वोटिंग : 20 मई ( 49  सीट)

छठा चरण की वोटिंग: 25  मई ( 57 सीट)

सातवां चरण की वोटिंग: 1 जून ( 57  सीट)

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

Lok Sabha Election 2024 Date: 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल होगा

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा। हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे। 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं। ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है।

Lok Sabha Election 2024 Date: ‘चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहीं’

सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी. राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया.

2024 Lok Sabha Election Date: दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp