HM Amit Shah On Operation Sindoor: ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है’, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को दी बधाई

HM Amit Shah On Operation Sindoor: गृहमंत्री शाह ने अपने बयान में कहा कि, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 10:30 AM IST

HM Amit Shah On CG Tour/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
  • इस ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए और 55 अन्य घायल हुए।
  • मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि हमले "सटीक, मापा हुआ और गैर-वृद्धिकारी" थे, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया।

नई दिल्ली: HM Amit Shah On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए और 55 अन्य घायल हुए। मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि हमले “सटीक, मापा हुआ और गैर-वृद्धिकारी” थे, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें: Pakistan Retaliation: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में की गोलीबारी, 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

हमे अपनी सेना पर गर्व है: गृहमंत्री शाह

HM Amit Shah On Operation Sindoor:  भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक पर देश के कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आए हैं। सभी नेताओं ने भारतीय सेना की तारीफ की है और साथ ही केंद्र सरकार के साथ होने की बात कही है। इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह का भी बयान सामने आया है। गृहमंत्री शाह ने अपने बयान में कहा कि, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।