नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने बुधवार को कहा कि इजराइल भारत का ‘मित्र’ है और जरूरत के समय दोस्त एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं।
मार्मोरस्टीन की यह टिप्पणी पत्रकारों के साथ डिजीटल माध्यम से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में आई है।
हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
उन्होंने कहा, “इजराइल भारत का मित्र है। इसमें कोई दो राय नहीं है। जरूरत के समय दोस्त एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं। और, हम भारत के साथ खड़े हैं।”
हमले के कुछ घंटों बाद ही इजराइल की ओर से भारत के साथ एकजुटता का संदेश भी आया था।
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है।’’
भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने मंगलवार को कहा था कि वह पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं।
अजार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ हैं।”
मार्मोरस्टीन ने ‘जूम’ ऐप पर आयोजित बातचीत के दौरान इजराइल-हमास संघर्ष के बारे में भी बात की।
उन्होंने दावा किया कि हमास युद्ध विराम को बढ़ाने के किसी भी प्रयास को रोक रहा है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव