Bihar Election | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Bihar Election बिहार चुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने तय किया है कि वो राज्य की 5 लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटेगी। हालांकि इसके पैकट्स पर छपी एक तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया।
Bihar Election चुनाव आते ही सियासी पार्टियां अपने तरकश के सारे तीर आजमाने लग जाते हैं। अब चुनाव में महिलाओं का असर कितना है। ये बताने की बात नहीं रह गई। एमपी में लाडली बहना योजना और छग में महतारी योजना ने कैसे पूरे चुनाव को पलटा। ये पूरे देश ने देखा। अब बिहार चुनाव में कांग्रेस ने खोया हुआ जनाधार वापस पाने की शुरुआत, महिलाओं का ध्यान खींचने वाले एक कैंपने से की है। बिहार में कांग्रेस ने ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने जा रही है, लेकिन विवाद की शुरुआत तब हुई जब सबकी नजर सैनेटरी नैपकिन के पैकट्स पर पड़ी। जिस कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो लगी थी।
बस फिर क्या था। बीजेपी और JDU को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। बीजेपी और JDU ने कहा कि इससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है, हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता की शिकार रही है।
हालांकि कांग्रेस की ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत कांग्रेस वादा कर रही है कि वो सत्ता में आई तो पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी, लेकिन इस अभियान की जगह सारी सुर्खियां सैनेटरी पैड पर लगी राहुल गांधी की फोटो ने बटोर ली।