दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर दो कारतूस ले जाती हुई महिला को पकड़ा

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर दो कारतूस ले जाती हुई महिला को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने 19 वर्षीय एक युवती के सामान से दो कारतूस बरामद होने के बाद उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट के करीब सुरक्षा जांच के दौरान यात्री को रोका गया। उन्होंने बताया कि मेट्रो के भीतर हथियार और आयुध ले जाना प्रतिबंधित है और महिला कारतूस रखने के पीछे कोई आधिकारिक प्रमाण भी पेश नहीं कर पायी।

इस मामले की जांच के लिए युवती को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है।

भाषा स्नेहा माधव

माधव