नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने महाराष्ट्र के सतारा में एक महिला चिकित्सक के कथित उत्पीड़न और आत्महत्या मामले में न्याय की मांग करते हुए मंगलवार को यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि महिला चिकित्सक की मौत सिर्फ़ एक आत्महत्या नहीं, सत्ता द्वारा की गई सच की हत्या है।
उनका कहना था, ‘‘यह घटना सभ्य समाज पर कलंक है, जहां अमानवीय, असंवेदनशील और सड़ चुके सिस्टम ने एक होनहार बेटी की जान ले ली।’’
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने दावा किया कि ऐसी वीभत्स घटनाएं भाजपा सरकार में महिलाओं पर बढ़ते अपराध की कलई खोल रही हैं, जिसमें रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं, न्याय दिलाकर रहेंगे, और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता हम लगातार इसी प्रकार प्रदर्शन करते रहेंगे।’’
मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वाली चिकित्सक बृहस्पतिवार रात एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी। अपनी हथेली पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ में उसने आरोप लगाया कि उपनिरीक्षक गोपाल बदने ने उससे कई बार बलात्कार किया जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
भाषा हक
हक नरेश
नरेश