Royal Enfield Gasoline

Royal Enfield Gasoline: मार्केट में आ गई इलेक्ट्रिक ‘बुलेट’! रिवर्स मोड के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानें खासियत

Royal Enfield Gasoline: मार्केट में आ गई इलेक्ट्रिक ‘बुलेट’! रिवर्स मोड के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानें खासियत

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2023 / 10:52 AM IST, Published Date : July 28, 2023/10:52 am IST

नई दिल्ली। Royal Enfield Gasoline देश में आज पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से अब बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिसमें चाहे कार हो, बाइक हो या फिर साइकिल ही क्यों न हो। ये हमारी प्रकृति के साथ-साथ तमाम तरह से हमारे लिए भी फायदेमंद है। अगर आप भी बुलेट के शौकिन है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है।

Read More: बार-बार आ रहे..क्या खिचड़ी पका रहे? शाह के दौरे का कितना चुनावी फायदा मिलेगा ? 

Royal Enfield Gasoline दरअसल, रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिकफिकेशन को लेकर कंपनी ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं, कि वो इस दिशा में काम कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले आज हम आपको इलेक्ट्रिक बुलेट से रूबरू कराने जा रहे हैं। जिसका नाम है ‘Gasoline’।

Read More: आज मुख्यमंत्री निवास में होगा भोज कार्यक्रम, 400 से अधिक पुलिसकर्मियों समेत 1500 लोग होंगे शामिल 

इस फर्म का नाम है बुलेटियर कस्टम्स, जो पिछले करीब 16 साल से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कस्टमाइजेशन और मॉडिफिकेशन का काम कर रहे हैं। ये फर्म खासतौर पर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पर अपने अनोखे क्रिएटिव अंदाज में न सिर्फ कलाकारी करती है, बल्कि उसे एडवांस फीचर्स के साथ लैस कर एक बेहतीन गाड़ी बनाती है। इसी के मद्देनजर हाल ही में इस फर्म ने 1984 मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट को अनोखे लुक्स और फीचर्स के साथ तैयार किया है, फर्म ने इसे एक नया इलेक्ट्रिक कलेवर दिया है।

Read More: manipur violence: मणिपुर दरिंदगी मामले में CBI करेगी जांच, अमित शाह ने दोनों पक्षों से की बात 

कैसी है Royal Enfield Gasoline:

रिकार्डो ने बताया कि, बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है, इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है। इंजन पार्ट को हटाकर वहां पर बैटरी को जगह दी गई है। बैटरी को कवर करने के लिए ख़ास डिज़ाइन का कवर तैयार किया गया, जो कि एक बड़े इंजन जैसा दिखता है। इसे फ्यूल टैंक के ठीक नीचे लगाया गया है। फ्यूल टैंक में बाइक का कंट्रोलर दिया गया है जो कि अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स प्रदान करता है। इसका कंट्रोलर नाइट्रो बूस्ट सिस्टम भी देता है, जिससे बाइक का मोटर शुरुआती 5 सेकंड तक काफी पावरफुल होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers