Samsung Galaxy S24 Ultra/ Image Credit: Meta AI
नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 Ultra: अगर आप भी मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो ये ऑफर आपके लिए है। दरअसल, Amazon में Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिस पर आप हजारों रुपये की छूट ले सकते हैं। वैसे तो सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की कीमत अभी 1,19,999 रुपये है, लेकिन अमेजन डिवाइस को एक लाख रुपये से कम में खरीदने का मौका दे रहा है। तो चलिए जानते हैं अमेजन पर इस फोन की क्या कीमत है और इसके क्या-क्या फीचर्स है।
बता दें कि, Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत Amazon पर Rs 96,599 है, जो पहले Rs 1,29,999 थी। ग्राहक Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके अतिरिक्त 2,897 की छूट पा सकते हैं। वहीं अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो Amazon आसान किस्तें 4,683 प्रति माह से शुरू कर रहा है। इसके साथ ही आप अपने पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करके भी इस डिवाइस की कीमत और कम कर सकते हैं। हालांकि ये वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन के बेस पर तय होगी। यानी जितनी अच्छी कंडीशन में फोन उतनी ज्यादा वैल्यू मिलने के चांस हैं।
वहीं अगर आप फोन के खराब होने या टूट न जाए इस डर को भी दूर करना चाहते हैं तो आप फोन के साथ 6,999 रुपये में Samsung Care+ एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी ले सकते हैं जिसमें प्रोटेक्शन प्लान भी 6,999 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S24 Ultra: Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Armour का प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे इसकी मजबूती बढ़ जाती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ पेश किया गया है। 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है।