TECNO Phantom V Flip2 5g Price: OMG.. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रही 20 हजार तक की छूट.. एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सके हैं लाभ
TECNO Phantom V Flip2 5g Price: OMG.. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रही 20 हजार तक की छूट.. एक्सचेंज ऑफर का भी उठा सके हैं लाभ
TECNO Phantom V Flip2 5g Price/Image Source- tecno-mobile.in
TECNO Phantom V Flip2 5g Price: अगर आप भी कोई फोल्डेबल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, Tecno Phantom V Flip 2 5G अमेजन पर सीधे 20,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसका मतलब है कि, कूपन डिस्काउंट क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 34,999 रुपए हो जाएगी। इतनाही नहीं बैंक और एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
Amazon पर मिल रहा 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट
दरअसल, Amazon पर Tecno Phantom V Flip 2 5G फोन 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। Amazon इस फोन पर पूरे 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कूपन डिस्काउंट क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 34,999 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं Amazon इस फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रहा है, जिनकी डिटेल आप वेबसाइट या अमेजन मोबाइल ऐप पर जाकर देख सकते हैं।
TECNO Phantom V Flip2 5g Specifications
TECNO Phantom V Flip2 5g Display
PHANTOM V Flip2 5G में 6.9 इंच का डिस्प्ले 1080 x 2640 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ है। बाहर की ओर 3.64 इंच की स्क्रीन है।
TECNO Phantom V Flip2 5g processor
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है।
TECNO Phantom V Flip2 5g Camera Quality
PHANTOM V Flip 2 5G में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। फोन Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है।
TECNO Phantom V Flip2 5g Battery Power
फोन का वजन 196 ग्राम है। इसमें 4720mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W की अल्ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन भी दो कलर्स में आता है।

Facebook



