Tecno Spark 9T समार्टफोन शुक्रवार को देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टेक्नो स्पार्क सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को पिछले हप्ते भर पहले ही लांच किया था। टेक्नो का यह एंट्री-लेवल फोन है, और मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर व 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा टेक्नो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Read More:OMG! सीट पर रखा था सिर..नीचे बिना कपड़ों के पड़ा था धड़, देखकर पुलिस के उड़े होश
टेक्नो स्पार्क 9टी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। गौर करने वाली बात है कि यह कीमत कुछ समय के लिए ही है और हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी दाम में इजाफा कर दे। टेक्नो का यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध होगा। Amazon Great Freedom Festival सेल में ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
टेक्नो स्पार्क 9टी में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। लेटेस्ट स्पार्क सीरीज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Spark 9T में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और AI सेंसर हैं जो क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।
नए स्पार्क 9टी को अटलांटिक ब्लू और टॉर्कॉइज़ स्यान कलर में लेने का मौका है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.5×76.05×8.85 मिलीमीटर है। फोन IPX2 स्प्लैश रेजिस्टेंस है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट ड्यूल-सिम कार्ड सपोर्ट करता है।