निधन के एक दिन पहले दीपेश ने को-एक्ट्रेस से कही थी ये बात, चारु मलिक ने भावुक पोस्ट लिखकर कहा ये…

Dipesh had told this to Charu Malik before his death : 23 जुलाई को टीवी जगत से एक ऐसी खबर निकलकर आई जिसे सुनकर सब दंग रह गए थे।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई : Dipesh had told this to Charu Malik before his death : 23 जुलाई को टीवी जगत से एक ऐसी खबर निकलकर आई जिसे सुनकर सब दंग रह गए थे। ‘भाबी जी घर पर हैं’ मशहूर अभिनेता दीपेश भान उर्फ़ मलखान का अचानक निधन हो गया था। दीपेश के निधन से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा और उनके को-स्टार्स का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़े : FD Interest rates: अपनी Savings को यहां करें निवेश, ब्याज मिलेगा आपकी सोंच से दोगुना 

को-एक्ट्रेस चारू मलिक इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

Dipesh had told this to Charu Malik before his death : दीपेश के निधन के दो दिन बाद आज उनकी को-एक्ट्रेस चारू मलिक ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। अपने लंबे चौड़े पोस्ट में चारू ने लिखा, ‘दीपेश सबसे प्यार करता था। किसी-किसी बात पर थोड़ा नराज़ हो जाया करता था। वो बातें जिन्हें आप और हम इग्नोर कर सकते हैं, वो नहीं कर पाता था। सेट पर सबसे ज्यादा वैभव (टीका) और मुझसे क्लोज था। मुझसे कहता था अब दुनियादारी सीख रहा हूं। मैंने बहुत टेंशन ले ली। अब सबसे ऊपर उठ जाऊंगा। ये बात दीपेश ने मुझसे अपने जाने से एक दिन पहले कही थी। वो ऊपर से स्ट्रॉन्ग था पर अंदर से बिल्कुल बच्चा था, एकदम मासूम और साफ दिल.मैं उससे कहती थी दीपेश शूटिंग के अलावा भी जिंदगी रखा करो। अपने पुराने दोस्तों से मिला करो…वो कहता था सबसे मिलूंगा। फिट रहूंगा, स्टाइलिश रहूंगा, पुराने दोस्तों से मिलूंगा और भी बहुत कुछ…’. इसके अलावा भी चारू ने दीपेश के बारे में बहुत सारी बातें बताई हैं।

यह भी पढ़े : मूंछ है इस महिला की शान, जिसे ऐंठकर देती है ताव, लोग उड़ाते हैं मजाक फिर भी नहीं कटवातीं, जानें क्या है वजह

Dipesh had told this to Charu Malik before his death : पोस्ट शेयर करते हुए चारू ने लिखा, ‘Miss You Deepesh My Yaara
एक दिन सबको है जाना,
जाने का बस बन जाता है बहाना,
बहुत प्यारा था मेरा यारा ,
बस यही है सबको बताना!’

आपको बता दें कि अभिनेता की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हुई है। दीपेश क्रिकेट खेलते हुए मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़े अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें