ira nupur wedding
ira nupur wedding: मुंबई। आमिर खान की बेटी आयरा की शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर आयरा और नूपुर के रिसेप्शन के क्लिप वायरल हो रहे हैं। बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की उदयपुर में रॉयल वेडिंग हुई। जिसके बाद इनकी शादी का आलिशान ग्रैंड रेिसेप्शन मुंबई में हुआ। इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने माने लोग पार्टी में शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि 13 जनवरी को आमिर खान ने बेटी-दामाद के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा था।आयरा खान और नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर आयरा-नूपुर की खुशियों में शरीक होने पहुंचे थे। अकसर सेलेब्स को बॉलीवुड पार्टीज में देखकर ख्याल आता होगा कि आखिर ये लोग वहां क्या करते हैं। बड़े स्टार्स की पार्टीज कैसी होती है।
अगर आप भी ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आयरा और नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने क्या किया, तो चलिए आज आपको पार्टी का इनसाइड वीडियो दिखाते हैं। आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में जब सभी सितारे एक साथ आए, तो उनके पास एक-दूसरे से कहने के लिए बहुत कुछ था। इसलिए पार्टी में शाहरुख, आमिर, जैकी श्रॉफ, रेखा, अनिल कपूर और बाबिल खान चिटचैट करते नजर आए।
ira nupur wedding: पार्टी के अंदर कई लोग ऐसे थे जिन्हें जया बच्चन के साथ तस्वीर खिंचाते देखा गया। रिसेप्शन पर आयरा भी वहां पहुंचे। मेहमानों के साथ गपशप करती नजर आईं। एक ओर मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए गाना बजाना चल रहा था। वहीं कुछ लोग खाने-पीने में बिजी दिखे। कई लोग स्टेज पर कपल को आशीर्वाद देकर उनके साथ फोटो क्लिक करा रहे थे। कुल मिलाकर बड़े सेलेब्स की पार्टी में भी वही होता है, जो आम लोगों की शादियों में होता है। बस जगह और तैयारियां थोड़ी हाई-फाई होती हैं।