नाराज ऋषि कपूर ने अनुराग बसु को बताया गैर-जिम्मेदार फिल्मकार

नाराज ऋषि कपूर ने अनुराग बसु को बताया गैर-जिम्मेदार फिल्मकार

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

 

कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस  बॉक्स ऑफिस पर उतना धमाल नहीं मचा पाई…जितनी उम्मीद की जा रही थी…जिसके बाद रणबीर के पापा ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनुराग बासु पर जमकर गुस्सा निकाला है और उन्हें एक गैर-जिम्मेदार फिल्मकार करार दे दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अनुराग को गोविंदा को फिल्म में नहीं रखना था तो शूटिंग क्यों करवाई…साथ ही उनपर कई और आरोप लगाए हैं.जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया है अब अनुराग ऋषि कपूर की बयानबाजी पर क्या रिएक्शन देंगे ये तो हम नहीं पता लेकिन इतना जरूर पता है कि जग्गा की खूबसूरस जासूस यानि कटरीना कैफ इन तमाम खबरों से दूर समंदर की लहरों के साथ मटरगश्ती कर रही हैं।

जी हां हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है….जिसमें कटरीना सर्फिंग करती नजर आ रही हैं…हालांकि वो थोड़ी डरी हुईं नजर आ रही हैं…वहीं उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पुशअप्स करती नजर आ रही हैं… वैसे इन दिनों कटरीना फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग के लिए मोरेक्को में हैं…और सलमान खान के साथ शूटिंग कर रही हैं।

वैसे ऐसा नहीं है कि जग्गा जासूस की फ्लॉप का असर सिर्फ रणबीर कपूर और अनुराग बासु ही झेल रहे हैं कटरीना पर भी इसका गहरा असर पड़ा है खबरों मानें तो कटरीना को कई नामी गिरामी ऐड ब्रांडेंस से हाथ धोना पड़ा है…आपको जानकर हैरानी होगी कि कटरीना से छीनकर उनके फेवरेट ब्रांड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की छोली में जा गिरे हैं…यानि जिन ब्रांड को कैट प्रमोट करती थीं अब उन्हें तापसी प्रमोट करती नजर आएंगी..लेकिन लगता है कटरीना को कोई फर्क नहीं पड़ता वो तो समंदर में गोते लगा रहे हैं वो इसलिए क्योंकि सलमान खान को उनके साथ हैं।