Anita Hassanandani/Image Source: IBC24
Anita Hassanandani: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं तब एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें बेहद आपत्तिजनक डिमांड के साथ अप्रोच किया था।
अनीता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें खुद कॉल किया और कहा तुम्हें तो पता होगा कि इंडस्ट्री में कैसे काम चलता है। इस पर अनीता ने साफ शब्दों में जवाब दिया नहीं मुझे नहीं पता और ठीक है अगर आप मुझे कास्ट नहीं करना चाहते हैं तो मत कीजिए। अनीता ने आगे कहा कि उन्होंने तब ही यह फैसला कर लिया था कि अगर उन्हें काम करना है तो वह साफ-सुथरे तरीके से ही करेंगी। उन्होंने साफ संदेश दे दिया था कि कोई भी समझौता उनके आत्मसम्मान के खिलाफ होगा।
Anita Hassanandani: अनीता का यह साहसिक बयान एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच जैसी कड़वी सच्चाइयों को उजागर करता है। उन्होंने यह भी साबित किया कि दृढ़ निश्चय और आत्मसम्मान के साथ भी इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई जा सकती है। अनीता हसनंदानी एक मशहूर टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं जो कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजलि, ये है मोहब्बतें और नागिन जैसी हिट सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है।