Thamma Movie Review / Image Source: X / @MaddockFilms
Thamma Movie Review: आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज़ हो गई आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’, जो की मैडॉक फिल्म्स की नई पेशकश है, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं जबकि परेश रावल अहम किरदार निभा रहे हैं। रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर अच्छा हाइप बना लिया था और अब सामने आए शुरुआती रिव्यूज़ से लग रहा है कि ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आने वाली है। मैडॉक फिल्म्स ने इससे पहले स्त्री, भेड़िया, मुँज्या, रूही, स्त्री 2 जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म बनायीं थी इसके बाद अब देखने वाली बात होगी की ये फिल्म ऑडियंस को पसंद आयेगी या नहीं।
‘थामा’ फिल्म भारतीय बेताल और सुपरनैचुरल पावर पर आधारित एक बड़े कैनवास पर बनी है। इसमें हेवी वीएफएक्स का इस्तेमल किया गया है। ताकि ट्रांसफॉर्मेशन रियल लगे। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार जिन्होंने अपनी फिल्म ‘मुंज्या’ से दर्शकों को प्रभावित किया था इस बार ‘थामा’ में हॉरर और कॉमेडी का नया तड़का लेकर लौटे हैं। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक वैम्पायर के बड़े इंट्रेस्टिंग रोल में दिखते हैं वहीं आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री भी देखने लायक है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘थामा’ को फुल-ऑन एंटरटेनर बताते हुए इसे 5 में से 4 स्टार दिए हैं। अपने इंस्टाग्राम रिव्यू में उन्होंने लिखा कि, ‘मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर कमाल कर गई है। फिल्म में मजेदार ह्यूमर, थ्रिलिंग भूतिया ट्विस्ट और रोमांस का परफेक्ट ब्लेंड है। कहानी बिल्कुल नई दिशा में जाती है जो दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस देती है।’
#OneWordReview…#Thamma: TERRIFIC.
Rating: ⭐⭐⭐⭐️#MaddockFilms delivers yet another winner… A delicious cocktail of humour, supernatural, and romance… Takes a completely uncharted path as far as the plot goes… EXPECT THE UNEXPECTED! #ThammaReviewDirector… pic.twitter.com/hkMow8xkXt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2025
‘थामा’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी दोनों के फैंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देगी। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की सबसे बड़ी USP है इसका फ्रेश और नया अप्रोच। दिवाली के मौके पर अगर आप दोस्तों या फैमिली के साथ कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो ‘थामा’ एक परफेक्ट सिनेमैटिक ट्रीट साबित हो सकती है।