Thamma Movie Review: हजारों साल पुरानी रहस्यमयी कहानी पर बनी है ‘थामा’! फिल्म आज हुई रिलीज़… जानिए कैसी है ये हॉरर-कॉमेडी

आज सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार रिलीज़ हुई, चलिए जानते हैं फिल्म का पहला रिव्यु और फिल्म क्रिटिक ने इसको कितनी रेटिंग दी है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 12:11 PM IST

Thamma Movie Review / Image Source: X / @MaddockFilms

HIGHLIGHTS
  • थामा 21 अक्टूबर को रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
  • आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल्स में हैं।
  • फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे 5 में से 4 स्टार देते हुए फ्रेश और एंटरटेनिंग बताया है।

Thamma Movie Review: आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज़ हो गई आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’, जो की मैडॉक फिल्म्स की नई पेशकश है, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं जबकि परेश रावल अहम किरदार निभा रहे हैं। रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर अच्छा हाइप बना लिया था और अब सामने आए शुरुआती रिव्यूज़ से लग रहा है कि ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आने वाली है। मैडॉक फिल्म्स ने इससे पहले स्त्री, भेड़िया, मुँज्या, रूही, स्त्री 2 जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म बनायीं थी इसके बाद अब देखने वाली बात होगी की ये फिल्म ऑडियंस को पसंद आयेगी या नहीं।

फिल्म की कहानी

‘थामा’ फिल्म भारतीय बेताल और सुपरनैचुरल पावर पर आधारित एक बड़े कैनवास पर बनी है। इसमें हेवी वीएफएक्स का इस्तेमल किया गया है। ताकि ट्रांसफॉर्मेशन रियल लगे। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार जिन्होंने अपनी फिल्म ‘मुंज्या’ से दर्शकों को प्रभावित किया था इस बार ‘थामा’ में हॉरर और कॉमेडी का नया तड़का लेकर लौटे हैं। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक वैम्पायर के बड़े इंट्रेस्टिंग रोल में दिखते हैं वहीं आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री भी देखने लायक है।

तरण आदर्श ने क्या दिया रिव्यु?

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘थामा’ को फुल-ऑन एंटरटेनर बताते हुए इसे 5 में से 4 स्टार दिए हैं। अपने इंस्टाग्राम रिव्यू में उन्होंने लिखा कि, ‘मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर कमाल कर गई है। फिल्म में मजेदार ह्यूमर, थ्रिलिंग भूतिया ट्विस्ट और रोमांस का परफेक्ट ब्लेंड है। कहानी बिल्कुल नई दिशा में जाती है जो दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस देती है।’

‘थामा’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी दोनों के फैंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देगी। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की सबसे बड़ी USP है इसका फ्रेश और नया अप्रोच। दिवाली के मौके पर अगर आप दोस्तों या फैमिली के साथ कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो ‘थामा’ एक परफेक्ट सिनेमैटिक ट्रीट साबित हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:

‘थामा’ किस जॉनर की फिल्म है?

यह हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का मिक्स है।

फिल्म का निर्देशन किसने किया है?

आदित्य सरपोतदार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

फिल्म को क्रिटिक्स ने कैसे रिस्पॉन्स दिया है?

फिल्म को क्रिटिक तरण आदर्श ने 4 स्टार्स दिए हैं और इसे फ्रेश, मज़ेदार और टेरिफिक बताया है।