(Border 2 Movie Release Date, Image Source: varundvn instagram)
Border 2 Movie Release Date: ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मेकर्स ने फिल्म से वरुण धवन का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले सनी देओल का लुक सामने आया था। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी यानी गणतंत्र दिवस से ठीक चार दिन पहले।
‘बॉर्डर 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा – ‘देश का सिपाही, पीवीसी होशियार सिंह दहिया।’ पोस्टर में वरुण भारतीय आर्मी की वर्दी में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में बंदूक है और पीछे युद्ध का मंजर दिख रहा है। घायल सैनिकों के बीच वरुण के चेहरे पर देश के लिए लड़ने का जज्बा साफ झलकता है।
वरुण के इस पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटीज के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। करण जौहर ने पोस्ट पर फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। वहीं, एक फैन ने लिखा – ‘मास! बॉर्डर 2 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’ तो दूसरे ने कहा – ‘तुम पर गर्व है वरुण।’ पोस्टर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
फिल्म में वरुण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।
सनी देओल ने भी हाल ही में अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था – ‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार।’
मूल ‘बॉर्डर 2’ फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। इसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और यह 1971 के इंडो-पाक युद्ध ‘बैटल ऑफ लोंगेवाला’ पर आधारित थी। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार और शरबनी मुखर्जी जैसे बड़े नाम शामिल थे। यह फिल्म देशभक्ति की भावना से भरी एक क्लासिक वॉर मूवी मानी जाती है।