Nazila Sitaishi termed Munawar Faruqui allegations false
Nazila Sitaishi termed Munawar Faruqui allegations false: मुंबई। बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। जहां एक तरफ अंकिता-विक्की की शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है तो वहीं मुनव्वर फारुकी अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में बने हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस में कई दिनों से मुनव्वर-आयशा और नाजिला का लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। तमाम बहस के बाद भी लोगों को क्लैरिटी नहीं मिल पा रही हैं कि सच क्या है? हालांकि नाजिला घर में मौजूद नहीं हैं। फिर भी आयशा नाजिला का नाम लेती दिखती हैं। मुनव्वर ने भी उन्हें लेकर अपने रिश्ते पर बात की है। सफाई देते हुए नाजिला ने कहा कि उन्हें धोखा मिला है।
हालांकि इसके बाद वो जमकर ट्रोल भी हो रही हैं। यूजर्स उन्हें मास्टरमाइंड बता रहे हैं। वहीं कई लोग उन्हें सबसे बड़ी झूठी कह रहे हैं। नाजिला ने मुनव्वर और आयशा पर सारा दोष मढ़ते हुए कहा- मुझे छोड़कर सब मेरी साइड की स्टोरी कह रहे हैं, जो कि गलत है। आपको मेरी कहानी मेरे मुंह से सुननी चाहिए। हां मैंने पर्सनल डिटेल्स अपनी लाइफ की किसी (आयशा) से शेयर की थी, लेकिन मैं तब बहुत इमोशनल थी। मुझे नहीं पता था कि ये चीजें नेशनल टेलीविजन पर आ जाएंगी।
अगर मैं ऐसा चाहती तो जब मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया था तभी खुद आ जाती, लेकिन मैंने तो इंटरव्यू तक नहीं दिया, क्योंकि मैं अपनी या किसी और की पर्सनल लाइफ पर कीचड़ नहीं उछालना चाहती। मुझे टीआरपी से कोई मतलब नहीं है, ना ही मुझे किसी के सामने अपना पक्ष रखना है और मुझे समझ नहीं आता कि मुनव्वर कैसे ये क्लेम कर सकते हैं कि वो अपने से 10 साल छोटी लड़की से इतना डरते हैं।
Nazila Sitaishi termed Munawar Faruqui allegations false: दूसरी तरफ ये बताते हैं कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं। फिर कहते हैं कि मैं ब्लैकमेल करूंगी किसी पर्सनल बात को लेकर। ये कुछ सही नहीं लगता। दोनों से ही मुझे धोखा मिला है। उस पर से लोगों से गालियां भी मिल रही हैं। इसी के साथ रिक्वेस्ट करते हुए नाजिला ने कहा- प्लीज मेरा नाम इनके साथ मत जोड़ो। अगर आपको लगता है मैं गलत हूं फेम के लिए कर रही हूं तो प्लीज मुझे अटेंशन मत दो, अनफॉलो कर दो।