Partho Ghosh Passes Away/ Image Credit: Mukesh J Bharti X Handle
मुंबई: Partho Ghosh Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज फिल्म निर्देश पार्थो घोष का निधन हो गया है। पार्थो घोष 75 वर्ष के थे और उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्थो घोष के निधन की पुष्टि अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने की है। उनके निधन की खबर सामने आते है पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Partho Ghosh Passes Away: आपको बता दें कि, पार्थो घोष ने 1980 के दशक के मध्य में एक असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। पार्थो को इंडस्ट्री में पहचान 1991 में आई फिल्म ‘100 डेज’ से मिली, जिसमें माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित सस्पेंस थ्रिलर्स में गिनी जाती है।
Partho Ghosh Passes Away: इसके बाद पार्थो घोष ने 1993 में ‘दलाल’ और 1996 में ‘अग्नि साक्षी’ जैसी फिल्मों का निर्देश किया। मुंबई के मढ़ आइलैंड में रहने वाले पार्थो घोष अपने पीछे पत्नी गौरी घोष को छोड़ गए हैं। उनके अचानक हुए निधन से उनके प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री के लोग गहरे सदमे में हैं। पार्थो घोष ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दीं और उनकी फिल्मों का स्टाइल आज भी फिल्म प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। उनका जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है।