Film ‘Deva’ release date
Film ‘Deva’ release date : मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म का नाम ‘देवा’ होगा और यह अगले साल 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी हिट मलयाली फिल्मों के निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है। शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।
Film ‘Deva’ release date : निर्माण कंपनी ‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है। अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर फिल्म की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘अगले साल 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’
Film ‘Deva’ release date : फिल्म निर्माताओं के अनुसार, ‘देवा’ एक प्रतिभाशाली व विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक बहुचर्चित मामले की जांच कर रहा है। जैसे-जैसे वह मामले की तह में जाता है वैसे-वैसे उसे धोखे और फरेब के एक बड़े जाल का पता चलता है।