#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin: गुम है किसी के प्यार में का नया पोस्टर जारी, शो में नजर आएंगे ये नए किरदार, देखने मिलेगा अलग फैमिली ड्रामा
नई दिल्लीः gum hai kisi ke pyar mein टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में का लीप के बाद का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। गुम है किसी के प्यार में का पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया मे आग लग गई है और लोग पोस्टर को ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं। बता दें कि ’गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी चार्ट में भी टॉप 5 में रहता है।
Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
gum hai kisi ke pyar mein मिली जानकारी के अनुसार ’गुम है किसी के प्यार में’ शो 20 साल के लीप के लिए पूरी तरह तैयार है और नई कहानी के साथ शो में नए चेहरों की एंट्री होने वाली है। दर्शक उनकी पहली झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया गया कि ’गुम है किसी के प्यार में’ में सवि की कहानी में नए किरदार जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
जारी प्रोमो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा जी, इस शो के नए प्रोमो में भी नजर आ चुकी हैं। प्रोमो में के बाद अब इस नए पोस्टर में दर्शकों को लव ट्रायंगल दिखाई देगा। ’गुम हैं किसी के प्यार में’ के नए सीजन में कहानी और भी दिलचस्प होगी।
’गुम हैं किसी के प्यार में’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में नए किरदार एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर का डिजाइन आगे की कहानी की ओर इशारा कर रहा है। शो का नया पोस्टर फैंस को बहुत पंसद आ रहा है। इस पोस्टर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोग नए किरदार को शो में एंट्री के लिए बधाईयां दे रहे हैं।

Facebook



