सपना चौधरी ने रखा बेटे का ऐसा नाम जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा, जानकर आप भी कहेंगे वाह!

रखा ऐसा नाम जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा! Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary Announced Name of Son porus

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

name of sapna chaudhary son

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज ​कौन नहीं जानता है। सपना चौधरी लाखों लोगों के दिलों में राज करती है। सपना चौधरी प्रोफेशनल लाइफ जितनी बिंदास है उतनी ही पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखतीं है। बीते साल 5 अक्टूबर को सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन अब तक नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अपने बच्चे के पहले जन्मदिन पर सपना ने वीडियो जारी कर बच्चे के नाम का खुलासा किया है।

Read More: अगले 24 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यहां के लिए मौसम का ग्रीन अलर्ट जारी

सपना चौधरी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने प्शन में लिखा- ‘मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर @porusofficial’। इस वीडियो में सपना का बेटा कभी जमीन पर बैठकर तो कभी गाय के पास खड़े होकर खेलता नजर आता है।

Read More: हवा भर रहे शख्स के सिर के उड़े चिथड़े.. ट्रक में हवा भरने के दौरान फट गया टायर

वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में एक वाइस ओवर चलता है- “जब-जब कोई विशेष आत्मा इस धरती पर आई है, उसने खलबली मचाई है। मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है, पर तू आम नहीं है। दुनिया की नजरें बुरी हैं इसलिए सरेआम नहीं है। हम तो एक जरिया थे, तू इस माटी का लाल है। तू उस कौम का हिस्सा है जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है, इसलिए मैं तेरा नाम ‘पोरस’ रखता हूं, तेरे जन्मदिन पर पूरे जहान को बधाई है।“

Read More: चर्चों में 3.3 लाख बच्चों का हुआ यौन शोषण, ये शर्मनाक करतूत करने वालों में अधिकतर पादरी, इस देश का है मामला