(Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025, Image Source: dpiff_official instagram)
नई दिल्ली: Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2025: नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में साल के सबसे बहुमुखी अभिनेता के रूप में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित समारोह 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई के NSCI डोम, SVP स्टेडियम, वर्ली में आयोजित हुआ।
अल्लू अर्जुन को अलग-अलग भाषाओं और शैलियों की फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक्शन, रोमांस और इमोशनल किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है। उनकी एक्टिंग को दर्शक और फिल्म आलोचक दोनों ही बेहद पसंद करते हैं, जिससे वे आज भारत के सबसे दमदार और लोकप्रिय कलाकारों में शामिल हैं।
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सम्मान की घोषणा करते हुए लिखा गया: “विनर: मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर – अल्लू अर्जुन (alluarjunonline)। यह अवॉर्ड भारत के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल का प्रतीक है, जो सिनेमा, कला, संस्कृति, पर्यटन और विरासत में उत्कृष्टता का जश्न मनाता है।”
यह भव्य समारोह मुंबई के NSCI डोम, SVP स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां देशभर की फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड से अल्लू अर्जुन की छवि एक ऐसे अभिनेता के रूप में और मजबूत हुई है, जो हर तरह के किरदार निभा सकते हैं और दर्शकों के दिलों को छू सकते हैं।
इस सम्मान के साथ अल्लू अर्जुन के करियर में एक और महत्वपूर्ण मुकाम जुड़ गया है। यह अवॉर्ड उनके अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा और सिनेमा पर गहरे प्रभाव का प्रतीक है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए यह एक गर्व का पल है।