कंगना ने आमिर खान को बताया कट्टरपंथी, भारत विरोधी तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर उठाए सवाल

कंगना ने आमिर खान को बताया कट्टरपंथी, भारत विरोधी तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर उठाए सवाल

कंगना ने आमिर खान को बताया कट्टरपंथी, भारत विरोधी तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर उठाए सवाल
Modified Date: December 3, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:49 pm IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में हैं। इस दौरान आमिर खान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला अमीन अर्दोगान से मुलाकात की थी। इसके बाद से आमिर ख़ान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर आमिर खान को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कंगना रनौत ने आमिर खान को आड़े हाथों लिया है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की थ्रोबैक फोटो वायरल, अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रें…

कंगना ने ट्वीट किया, ‘यह निश्चितरूप से भारत के लिए कई स्तरों पर चितांजनक है। आमिर ख़ान सिर्फ अभिनेता नहीं हैं, जो वह भाग लेते हैं। वह कई स्तर पर देश को अपने आप में शामिल करते हैं। वह एक बहुत बड़े आइकॉन हैं। वह एक पांखडी के रूप में सामने आए हैं। उन्हें अपने इस कार्य पर सफाई देनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कई लोगों को दुख पहुंचाया है।’
Image may contain: one or more people, text that says 'Kangana Ranaut @KanganaTeam Aug 17 Hmmm his iS definitely worrying on many levels, for India @aamir_khan isn't just an actor he participates and involves himslef with this nation on many levels,he is a very big icon, he is coming across as a hypocrite now he must explain his actions because many are hurt'

 ⁠

यह भी पढ़ें- BJP विधायक नीरज का बड़ा बयान, कहा- सुशांत केस में मददगार बने लोगों …

कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए आमिर पर निशाना साधा। कंगना ने एक पुराने बयान को शेयर करते हुए आमिर ख़ान की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े किए। आमिर को कट्टरपंथी बताते हुए कंगना ने लिखा कि बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और श्रीकृष्ण की भक्ति भी। यही धर्मनिरपेक्षता है ना?’
Image may contain: one or more people, text that says 'Kangana Ranaut @KanganaTeam Hindu Muslim Muslim Yeh toh kattarpanthi hai,outcome of a marriage is not just a blend of genes and cultures but even religions. Bachchon ko Allah ki ebadat bhi seekhayein aur Shri Krishn ki Bhakti bhi, yehi secularism hai na? @aamir_khan'

Read More News:  आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम

15 अगस्त को आमिर खान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला अमीन अर्दोगान से मुलाकात की थी। वहीं राष्ट्रपति की पत्नी अमीन अर्दोगान ने इस मुलाकात पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फोटो शेयर किया। वहीं कैप्शन में फिल्म का इंतजार करने की बात कही। वहीं अब दोनों की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

Read More News:  संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

अपने ट्वीट में अमीन अर्दोगान ने लिखा, ‘मैं इस्तानबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय एक्टर और डायरेक्टर आमिर खान से मिली। मुझे इस बात की बेहद की खुशी है कि आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के कई हिस्सों में करने का फैसला लिया है। मुझे फिल्म का इंतजार रहेगा। ‘

Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम

बताते चले कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पंजाब में हुई थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। वहीं अब फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए आमिर खान ने उस देश (तुर्की) को चुना है जो हमेशा से पाकिस्तान के करीब और भारत का विरोधी रहा है। 

Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल


लेखक के बारे में