Image Source: Instagram/ karanjohar
Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें। करण ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें स्टार कलाकारों से आर्थिक नहीं बल्कि “नैतिक समस्या” है, और वो चाहते हैं कि रूही और यश एक्टिंग के बजाय एक बिल्कुल अलग प्रोफेशन चुनें। करण ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी पसंद का रास्ता चुनें और एक्टिंग की जगह कुछ क्रिएटिव करें जिसमें वो उनको पूरा सपोर्ट करेंगे।
करण जौहर ने यूट्यूब चैनल ‘गेम चेंजर्स’ पर कोमल नाहटा के साथ बातचीत में ये बात कही। उन्होंने कहा ‘मैं चाहता हूं मेरे बच्चे मेकअप और हेयर आर्टिस्ट बनें’ “मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे अभिनेता बनें। मैं चाहता हूं कि वो मेकअप या हेयर आर्टिस्ट बनें। आजकल मेकअप और हेयर आर्टिस्ट जो पैसे कमाते हैं, उनकी बात ही मत कीजिए। मैं चाहता हूं एक हेयर करे और दूसरा मेकअप, दोनों को इससे बहुत फायदा होगा।” करण ने हंसते हुए कहा कि आज के समय में इंडस्ट्री में मेकअप और हेयर आर्टिस्ट की कमाई कई एक्टर्स से कहीं ज़्यादा है। करण ने साफ कहा कि जिन एक्टर्स को बड़ी फीस और बैकएंड मिलती है उन्हें अपने खर्च खुद उठाने चाहिए। इससे फिल्म प्रोडक्शन का बजट बैलेंस्ड रहता है।
जब करण से स्टार एक्टर्स के बारे में राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे कोई आर्थिक दिक्कत नहीं लेकिन नैतिक समस्याएं ज़रूर होती हैं। उन्होंने बताया कि कई सेलिब्रिटीज शूट पर अपने साथ बड़ी टीम लेकर आते हैं और उनका खर्च प्रोड्यूसर पर डालते हैं। “हमारा बजट तय होता है। अगर आपको एक्स्ट्रा लोग चाहिए तो आपको खुद भुगतान करना चाहिए। अगर आप कोई स्पोर्ट्स बायोपिक कर रहे हैं, तो अलग बात है, लेकिन रेगुलर फिल्मों में आपकी जिम्मेदारी सिर्फ अच्छा दिखना है।”