इस एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- मुझे भी मां बनने की चाहत है लेकिन…

इस एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- मुझे भी मां बनने की चाहत है लेकिन...! Mrunal Thakur desire to became a mother said this

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

Mrunal Thakur desire to became a mother

नईदिल्ली। Mrunal Thakur desire to became a mother मृणाल ठाकुर टीवी इंडस्ट्रि का जाना पहचाना नाम है। इन दिनों वो अपने टीवी को छोड़ कर फिल्मों में किस्मत अजमा रही है। इसी दौरान एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने ’बंबल’ की सीरीज ’डेटिंग दिस नाइट्स’ में 30 की उम्र में अपनी डेटिंग को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार मुझे भी लगता है कि मैं भी मां बनूं। एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और कहा कि प्यार में कैसे आगे बढ़ाना चाहिए, वह एक साथी में क्या चाहती है।

Read More: IBC Open Window: राम भरोसे वाले ‘राम भरोसे’ ही रहे, कांग्रेस पहुंची ‘कौशल्या से सीता भरोसे’ तक, किस्सा सियासत का भगवानों के इर्दगिर्द 

Mrunal Thakur desire to became a mother दरअसल, एपिसोड में मृणाल ने अपने पार्टन को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि पार्टनर में जो चाहती हैं उसे शेयर करती हैं। मुझे लगता है कि मेरे साथी के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि मैं कहां से आ रही हूं। मेरे दिमाग में क्या चल रहा है और हम किस पेशे में हैं। हमारे चारों ओर इतनी असुरक्षा है। इसलिए मुझे अभी एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो सुरक्षित हो इसे अपनाने के लिए पर्याप्त है। ऐसा बहुत कम होता है कि आप इस तरह के लोगों को पाते हैं।

Read More: मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस मनाएगी बेरोजगारी दिवस, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

बता दें कि हालही में एक्ट्रेस का एक साउथ का फिल्म सीता रामम रिलीज हुआ है। इस फिल्म में मृणाल को काफी सहराहना मिला है। एक्ट्रेस की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना भी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक