मुंबई । कार्तिकेय 2 की सफलता ने निखिल सिद्धार्थ को पैन इंडिया लेवल का स्टार बना दिया है। अब निखिल के साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। निखिल को अल्लू अर्जुन और प्रभास जैसी सफलता तो नहीं मिली लेकिन उनका स्टार पावर पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है। निखिल कार्तिकेय 3 में भी नजर आने वाले है। जिसमें वो भगवान श्रीकृष्ण के विचार को अलग लेवल पर लेकर जाने वाले है।
यह भी पढ़े : Ladakh घूमने का सही मौका, मात्र इतने रुपए में 7 दिन और 8 रातों का उठाए फायदा
निखिल कि नई फिल्म स्पाई एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे तेलुगु के साथ साथ हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। फिल्म कि कहानी कहीं ना कहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी होने वाली है। इस फिल्म में निखिल धुंआधार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। निखिल कि फिल्म स्पाई पूरी तरह से देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्म होने वाली है। जो 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े : 27% OBC आरक्षण मामले में टली सुनवाई, अब इस दिन आ सकता है फैसला!
NIKHIL SIDDHARTHA IN & AS ‘SPY’… IN HINDI & TELUGU… #NikhilSiddhartha – who delivered a solid hit in #Karthikeya2 – stars in the suspense-thriller #SPY.#SangeetaAhir – who has produced hits like #GolmaalAgain, #TotalDhamaal and #DaagdiChaawl – ventures into #Telugu films as… pic.twitter.com/Qng7qnVMqC
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2023