Mahira Khan viral video
Mahira Khan viral video: बॉलीवुड के गाने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर हैं। इसी बीच पाकिस्तान की वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान संग रईस फिल्म में नजर आ चुकीं माहिरा खान, एक्ट्रेस कुबरा खान और मोमल शेख बॉलीवुड गाने ‘बंदूक मेरी लैला’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो umair mirza के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया है, जिसमें सुपरस्टार माहिरा खान, कुबरा खान, मोमल शेख, एरिका रॉबिन, बाबर जहीर और मानाहिल खान नजर आ रही हैं। जबकि बैकग्राउंड में आप ‘अ जेंटलमैन’ का गाना ‘बंदूक मेरी लैला’ सुना सकते हैं।
READ MORE: AIIMS के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद
बता दें, कि माहिरा खान, शाहरुख खान संग फिल्म रईस में नजर आईं थीं। माहिरा पाकिस्तान में पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। कुबरा खान और मोमल शेख की बात करें तो दरारा, सिलसिले, हम कहां के सच्चे और संग ए माह जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैंं। इस वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन सामने आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ये रानियाँ नहीं हैं… ये सब कंजर हैं… रानियाँ घरों में हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट में अस्तगफिरुल्लाह लिखा।