Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से मिलने पहुंची पत्नी ज्योति सिंह, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से मिलने पहुंची पत्नी ज्योति सिंह, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो
Pawan Singh Wife Jyoti Singh | Photo Credit: @jyotipsingh999
नई दिल्ली: Pawan Singh Wife Jyoti Singh भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इस समय अपने निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में है। पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे तनातनी और बढ़ता ही जा रही है। इसी बीच पत्नी ज्योति सिंह ने रविवार को पवन से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां पवन सिंह ने तुरंत पुलिस बुला लिया। यहां लेडी पुलिस ने उन्हें थाने चलने के लिए कहा।
Pawan Singh Wife Jyoti Singh जिसके बाद ज्योति सिंह ने एक वीडियो बनाया। जिसमें वो फूट फूटकर रोने लगी। अपने इस वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा कि ‘नमस्कार मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR किया है। और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं।
आपको बता दें कि पवन सिंह से मिलने से पहले ज्योति सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “प्रिय पतिदेव पवन सिंह, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ स्थित आपके आवास पर आ रही हूं। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे अवश्य मिलेंगे।” लेकिन रविवार को जब वो लखनऊ पति से मिलने पहुंची तो पवन सिंह ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
वीडियो में कही ये बात
ज्योति सिंह ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें वो कह रही हैं कि “देखिए आप लोग ये लोग कैसे मेरे साथ कर रहे हैं। मैं यहां आई हूं और मुझे यहां से निकाला जा रहा है, आप लोगों के कहने पर ही मैं यहां आई थी। अब बताईए मैं क्या करूं” इस बीच वो पुलिस से भी पूछती नजर आईं कि आखिर किस केस पर आप मुझे लेने आईं हैं। इस पर लेडी पुलिस ने कहा कुछ नहीं बस आपको वहां बुलाया गया है।
View this post on Instagram

Facebook



