उर्फी जावेद को लेकर ये क्या बोल गई राखी सावंत, लोग कर रहे जमकर ट्रोल

Rakhi Sawant big statement about Urfi Javed : अपने उटपटांग फैशन को लेकर समेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं

उर्फी जावेद को लेकर ये क्या बोल गई राखी सावंत, लोग कर रहे जमकर ट्रोल
Modified Date: December 4, 2022 / 10:08 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:08 am IST

मुंबई : Rakhi Sawant big statement about Urfi Javed : अपने उटपटांग फैशन को लेकर समेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उर्फी आए दिन अलग-अलग आउटफिट में अपने वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करती है। कई लोग उर्फी की तारीफ़ करते हैं तो कई लोग उनको ट्रोल करते हैं, लेकिन अभिनेत्री को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उर्फी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने उन्हें लेकर कुछ ऐसा दावा कर दिया है कि, सभी तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़े : अब खत्म हो जाएगी कर्मचारियों की हड़ताल? सीएम भूपेश ने हड़ताली कर्मचारियों से की ये अपील 

राखी ने कहा उर्फी को मिडिया के सामने लानी वाली है वो

Rakhi Sawant big statement about Urfi Javed :  दरअसल, उर्फी जावेद के पब्लिक अपीयरेंस पर राखी सावंत ने मीडिया संग बातचीत में अपनी राय रखी है। राखी सावंत का कहना है कि उर्फी जावेद उनकी कॉपी कर रही है। हालांकि, वह करियर में अब अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। राखी सावंत को भी लगता है कि उर्फी जावेद सच में एक अच्छी फैशन आइकॉन हैं। इसके साथ ही राखी सावंत का कहना है कि उर्फी जावेद को मीडिया में लाने वाली वह हैं, उससे पहले उर्फी कहां थीं मीडिया में।

 ⁠

यह भी पढ़े : बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद बेकाबू हुए रणवीर, सबके सामने दीपिका संग किया रोमांस, वायरल हुआ वीडियो 

यूजर्स ने राखी पर कसा तंज

Rakhi Sawant big statement about Urfi Javed :  राखी सावंत का इतना कहना था कि यूजर्स के उनपर तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि क्या यार, यह कुछ भी बोल सकती है। जो भी लाइमलाइट में आए, उसका क्रेडिट यह खुद ले लेती है। एक और यूजर ने लिखा, राखी आप बेस्ट हैं। कुछ भी कर सकती हैं। कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया था। एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्फी को ‘राखी’ कहकर बुलाया गया था। इसपर उर्फी ने यूजर को उनके खराब कॉमेंट पर झाड़ लगाई थी।

यह भी पढ़े : SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! नहीं लगाने पड़ेंगे BANK के चक्कर, Whatsapp पर हो जाएंगे ये जरूरी काम 

उर्फी ने राखी सावंत को बताया था ‘लेजेंड’

Rakhi Sawant big statement about Urfi Javed :  उर्फी जावेद ने राखी सावंत को ‘लेजेंड’ बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि जो लोग महिलाओं को नीचा दिखाते हैं या उनके बारे में खराब चीजें लिखते हैं, वह बड़े लूजर्स हैं। उर्फी जावेद ने कहा था कि राखी सावंत लेजेंड हैं। जिस तरह तुम लोग उनकी बेइज्जती करते हो, क्योंकि वह अपने में रहती हैं, यह गलत है। किस तरह का फेमिनिज्म दिखा रहे हो तुम लोग। जिस तरह तुम लोग मुझे उनसे कंपेयर कर रहे हो, उससे तुम लोगों की घटिया सोच के बारे में पता लगता है। तुम्हारा किरदार क्या है, यह पता लगता है। किस तरह सोचतो हो, यह पता लगता है. जिस तरह से तुम महिलाओं को नीचा दिखाते हो, उससे तुम बहुत बड़े लूजर नजर आते हो।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.